Kulbhushan

भारत के आगे झुका पाकिस्तान, पत्नी को कुलभूषण जाधव से मिलने की दी इजाजत
जासूसी के आरोपों में पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की पत्नी की याचिका को शुक्रवार को पाकिस्तान ने मानवीय आधार पर स्वीकार कर लिया। पाकिस्तान में मौजूद भारतीय उच्चायुक्त ने बताया कि अब जाधव की पत्नी उनसे जाकर जेल में मिल सकती हैं।
पाकिस्तान सरकार ने मानवीय आधार का हवाला देते हुए कुलभूषण को उनकी पत्नी से मिलने की इजाजत देने का फैसला किया है। जाधव की पत्नी से मुलाकात के लिए पाकिस्तान व्यवस्था करेगा। पाकिस्तान ने कुलभूषण के खिलाफ विध्वंसक गतिविधियां चलाने और जासूसी करने का आरोप लगाया है।
पाक सैन्य अदालत द्वारा फांसी की सजा पा चुके कुलभूषण जाधव वहां की जेल में बंद हैं। भारत की याचिका पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने जाधव को सजा देने पर रोक लगा दी थी। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने 5 अक्तूबर को कहा था कि वह भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की क्षमा याचिका पर फैसला करने के करीब है। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर ने कहा था कि कुलभूषण जाधव की दया याचिका सेना प्रमुख के पास है

Comments

Popular posts from this blog

Maa

Hindi sahitya